दोस्तों आज इस आर्टिकल में एकल चरण निवारक के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
एकल चरण निवारक/एकल फेज रक्षण
एकल फेज रक्षण के लिए रिले का प्रयोग किया जाता है।’ यह रिले, एकल फेज रक्षण रिले कहलाती है। यह एक नियंत्रण ड्राइव होती है, जिसके द्वारा किसी भी फेज में उत्पन्न होने वाले फॉल्ट को पहचाना जाता है। फेज में फॉल्ट होने की स्थिति में रिले कॉन्टैक्ट ऊर्जित हो जाते हैं। एकल फेज रक्षण प्रणाली में PLC का भी प्रयोग किया जाता है, जिसमें रिले द्वारा दिए गए फॉल्टी सिग्नलों के आधार पर PLC के द्वारा परिपथ को ऑफ कर दिया जाता है।
एकल फेज रक्षण प्रणाली दो प्रकार के संवेदनों के आधार पर कार्य करती है –
- वोल्टता संवेदन
- धारा संवेदन
उपरोक्त दिए गए दोनों संवेदनों के द्वारा प्रणाली की निगरानी की जाती है और फॉल्ट या विफलंता उत्पन्न होने की स्थिति में ट्रिप परिपथ को सूचना प्रदान की जाती है।
एकल फेज रक्षण प्रणाली की कार्यविधि
चित्र एकल फेज रक्षण प्रणाली को प्रदर्शित किया गया है।

परिपथ के अन्तर्गत 3 टर्मिनल 30 सप्लाई के लिए, 2 टर्मिनल सिंगल फेज-सप्लाई के लिए और कॉन्टैक्टर के 3 टर्मिनल सिंगल फेजिंग प्रिवेन्टर के लिए दिए गए हैं। इस उपकरण में विभिन्न प्रकार के नियंत्रण पैरामीटरों को सेट किया जाता है। इनके द्वारा फेज अनुक्रम में उत्पन्न होने वाली असामान्य स्थिति को मॉनिटर किया जाता है।
इससे जुड़ी PLC में कमांड के आधार परिपथ का आउटपुट वोल्टेज शून्य हो जाता है।
धारा संवेदन सिंगल फेज रक्षण में इस प्रणाली द्वारा ऋणात्मक अनुक्रम रिले की भांति कार्य किया जाता है। यह मोटर प्रचालन में मोटर के टर्मिनलों को सुरक्षा प्रदान करती है। इसकी कार्यविधि ऋणात्मक अनुक्रम अवयव के सिद्धांत पर आधारित होती है तथा विभिन्न रिले निर्माताओं के द्वारा इसमें अतिरिक्त फंक्शन जैसे रिवर्स फेजिंग के लिए भी प्रयोग किया जाता है।
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि एकल चरण निवारक इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो