दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे एक लम्बवत् पवन मशीन की बनावट के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
पवन चक्कियों को मुख्यतः दो भागों में बांटा गया है-
(a) क्षैतिज अक्ष पवन मशीन (Horizontal Axis Wind Machine)
(b) लम्बवत् अक्ष वाली पवन मशीन (Vertical Axis Wind Machine)
क्षैतिज अक्ष पवन मशीन
क्षैतिज अक्ष वाली पवन मशीन ज्यादातर उपयोग में लाई जाती है। इसको पांच प्रकारों में बांट सकते हैं-
(i) दो Aerodynamic Blades वाली क्षैतिज अक्ष पवन मशीन-इस प्रकार की पवन मशीन में रोटर, जनरेटर को चलाने के लिए step up gear box का उपयोग करके विद्युत उत्पादन किया जाता है। ये components एक base plate (structure) पर एक मीनार पर लगे होते हैं। इन ब्लेडों की कीमत बहुत ज्यादा होती है। इसलिए दो से ज्यादा नहीं लगाई जा सकती हैं।
(ii) क्षैतिज अक्ष प्रोपेलर एकल ब्लेड पवन मशीन-इसमें धुरी (hub) पर एक लम्बी ब्लेड लगी रहती है, साथ में प्रेरण (induction) generator और gear box लगे रहते हैं। Blade length 60 m या अधिक हो सकती है। इसके दूसरी तरफ counter weight संतुलन के लिए लगा रहता है। ब्लेड वजन कम होने से इसकी लागत भी कम आती है। इस प्रकार के ब्लेड वाली मशीन में aerodynamic torque की वजह से vibration भी ज्यादा होता है।
(iii) अनेक ब्लेड वाली क्षैतिज अक्ष पवन मशीन-इस प्रकार की मशीन में अनेक ब्लेड होती हैं जो sheet metal or aluminium की बनी होती हैं। ये मशीन 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली वायु के स्थान पर भी काम करती है। इनमें power coefficient काफी उत्तम रहता है व खर्च भी कम आता है।
(iv) क्षैतिज अक्ष Dutch Type ण्वन मशीन – इसमें only चार ब्लेड ही होती हैं जिसकी सतह लकड़ी की पट्टियों से बनी होती है। ये सिर्फ उच्च वायु वेग में घूमती हैं। यह सबसे पुरानी मशीन है।
(v) जहाज के पाल जैसी ब्लेड वाली पवन मशीन (Sail Type)-इस प्रकार की बनावट वाली पवन मशीन में काफी भिन्नता (variations) पाई जाती हैं। इसमें रोटर की सतह cloth, nylon या plastic आदि की होती है।
लम्बवत् अक्ष वाली पवन मशीन
जैसा कि इस मशीन के नाम से पता चल रहा है कि इसमें रोटर ब्लेड लम्बवत् रहती है। रोटर की बनावट विभिन्न shape की होने की वजह से मशीन हमेशा वायु की गति से ही चलती है। ये मशीन drag बल पर आधारित होती है। इनमें torque ज्यादा और कम नोंक पवन वेग (low tip to wind speed) होता है।
सेवोनियस रोटर पवन मशीन
यह एक आधुनिक किस्म की पवन ऊर्जा रूपान्तर मशीनों में से एक है। यह mainly low velocity wind के लिए है। 1920 में एस.जे. सेवोनियस द्वारा इसका आविष्कार हुआ। इसके निर्माण में लागत कम आती है व साथ ही operation के लिए कम वेग की पवन ऊर्जा लगती है।
यह drum को आधे काटकर बनाई जाती है, जिन्हें विपरीत दिशा में जोड़कर S आकार की बनावट बनाई जाती है। इन दोनों अर्द्ध बेलनाकार ड्रम को एक vertical axis पर, wind direction के लम्बवत् लगाया जाता है जिससे कि दोनों के अक्ष के बीच थोड़ी दूरी रहे। यह कप के समान ब्लेड वाली मशीन है जिसमें wind force घुमावदार हिस्से की बजाय कप वाले भाग पर ज्यादा रहता है। इससे height तथा diameter का ratio सामान्यतः 3:1 रखा जाता है जिसे बदला भी जा सकता है। इस मशीन का power coefficient तथा दक्षता कम होती है। इसलिए इनका उपयोग बैटरी चार्जिंग, अनाज फटकने (grain winnowing) के लिए किया जाता है।
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि एक लम्बवत् पवन मशीन की बनावट इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो