दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे क्षैतिज पवन मशीन के लाभ ,हानियाँ तथा विशेषताए के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
लाभ (Advantages)
(i) यह एक self starting wind energy conversion system है।
(ii) यह कम लागत वाली पवन मशीन है।
(iii) इस पर wind direction का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। यह all winds में work कर सकती है।
(iv) यह कम पवन वेग पर भी efficiently work करता है।
(v) इनका structure काफी सरल होता है जिसके कारण easily manufacture की जा सकती है।
हानियां (Disadvantages)
ये मशीनें ज्यादा height की नहीं बनाई जा सकती हैं क्योंकि long shaft, bearing, long wires की problems होती है।
(ii ) ये ठोस (solid) धातुओं की बनी होने के कारण काफी heavy होती हैं।
डेरियस (Darrius) मशीन (High Velocity Wind)
इसका आविष्कार जी.जे.एम. डेरियस (GJ.M. Darrius) ने 1925 में किया था, जो उच्च पवन वेग मशीन के नाम से जानी जाती है। इस क्षेत्र में BHL, हैदराबाद तथा NAL, बैंगलोर में काफी अनुसंधान और विकास कार्य चल रहे हैं। इनकी blades का support इस प्रकार होता है कि झुकाव पर bending stress कम होता है।
इन ब्लेड की chord length निश्चित होती है तथा air foil section के होते हैं। Foil के दोनों सिरे एक लम्बवत् शाफ्ट से जुड़े रहते हैं, जिससे यह wind force को दृढ़ता (stiffness) से रोकता है। इस वजह से blades, low weight or lighter ही बनाई जाती है।
विशेषताएं (Characteristics)
(i) स्वयं चालू नहीं हो सकती (No self starting)
(ii) उच्च गति की मशीन (High velocity machine)
(iii) उच्च दक्षता (High efficiency)
(iv) कम लागत (Low cost)
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि क्षैतिज पवन मशीन के लाभ ,हानियाँ तथा विशेषताए इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो