पवन ऊर्जा संयंत्र को सचित्र समझाइये?

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे पवन ऊर्जा संयंत्र के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |

पवन ऊर्जा संयंत्र (Wind Energy Plant)

पवन ऊर्जा जनित्र शक्ति गृह के विभिन्न भागों को दर्शाया गया है जो कि निम्नानुसार हैं-

(i) पवन टरबाइन या रोटर

(ii) पवन सिल हेड

(iii) जनरेटर

(iv) सपोर्टिंग संरचना

(v) नियंत्रक

(i) रोटर या पवन टरबाइन (Rotor or Wind Turbine) – पवन टरबाइन या रोटर दो प्रकार के होते है। पवन चक्की में रोटर महत्त्वपूर्ण अवयव होता है। ऊर्ध्व मशीनों में इसका लाभ यह है कि पवन गति की सभी दिशाओं में मशीन कार्य करती है।

(a) लम्बवत् अक्षीय रोटर

(b) क्षैतिज अक्षीय रोटर

(ii) पवन मिल हेड (Wind Mill Head) – रोटर की हाउसिंग तथा रोटर की बियरिंग को सहारा देता हैं। इसके अतिरिक्त कुछ नियंत्रण यन्त्रावलियों की हाउसिंग के लिए स्थान उपलब्ध कराता है जैसे- ब्लेड की पिच बदलने की यन्त्रावली। लम्बवत् अक्षीय रोटर की संरचना आसान होती है। यह सभी दिशा में कार्य कर सकती है।

(iii) जनित्र (Generator) – जनित्र वह भाग होता है जो विद्युत ऊर्जा का उत्पादन करता है। अतः स्थिर गति के लिए प्रेरण या स्थिर चुम्बकीय प्रकार के जनित्र का उपयोग किया जाता है। वृहद् प्रकार की वायु जनित्र प्रणालियों के लिए समकालिक जनित्र उपयुक्त होते हैं क्योंकि यह बहुउपयोगी और बड़े आकार वाले होते हैं।

(iv) सपोर्टिंग संरचना (Supporting Structure) – पवन मिल के सपोर्ट के लिए विभिन्न सपोर्ट टावर का उपयोग किया जाता है। ये टावर निम्नानुसार हैं-

(a) कैची बुर्ज

(b) पोल टावर

(c) प्रबलित कंक्रीट टावर

(d) शैल ट्यूब टावर

सपोर्टिंग टावर के रूप में सबसे ज्यादा कैंची टॉवर का उपयोग किया जाता है। इसमें लागत कम आती है।

(v) नियंत्रक (Controls) – आधुनिक वृहद् पवन टरबाइन जनित्र के लिए बहु-उपयोगी और विश्वसनीय नियंत्रण प्रणाली, रोटर की अविस्थिति, यंत्र को शुरू व बन्द करना, जनित्र के निर्गत का अनुश्रवण करना, जनित्र की रक्षा करना आदि कार्य करता है। नियंत्रण प्रणाली में, सेन्सर, निर्णायक तत्व, प्रेरक आदि अवयव होते हैं।

आज आपने क्या सीखा :-

अब आप जान गए होंगे कि पवन ऊर्जा संयंत्र इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

Leave a Comment