दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि डीजल शक्ति ग्रह के लाभ व हानियों के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
लाभ (Advantages)
- यह अति शीघ्र प्रचलित (start) किए जा सकते हैं जिससे आवश्यकता पड़ने पर विद्युत शक्ति तुरन्त उपलब्ध की जा सकती है।
- यह कम स्थान घेरता है।
- इसमें सहायक उपकरण (auxiliaries equipment) कम होते हैं।
- इस पर लागत कम आती है।
- यह बिजलीघर विभिन्न भारों पर संतोषजनक कार्य करता है तथा इसकी दक्षता कम भार पर भी अधिक प्रभावित नहीं होती है।
- इसकी अभिकल्पना (design) और निर्माण कार्य भी सरल है तथा इसमें आपाती हानियां कम होती हैं।
- शीतलन के लिए कम पानी की आवश्यकता पड़ती है तथा अन्य शक्ति घरों की अपेक्षा इसमें परिचालन के लिए कम स्टाफ की आवश्यकता पड़ती है।
- जहां कम विद्युत शक्ति उत्पन्न होती है वहां डीजल बिजलीघर उपयुक्त है। उद्गाहरणार्थ- केन्द्रीय रेलवे स्टेशन, छोटी फैक्ट्रियां, अस्पतालों, तारघरों, रेडियो स्टेशनों, सिनेमाघरों आदि में डीजल बिजलीघरों का उपयोग आपाती बिजलीघरों (stand by power stations) के रूप में किया जाता है।
हानियां (Disadvantages)
(i)इनका परिचालन महंगा पड़ता है क्योंकि डीजल महंगा होता है. इस कारण इनके द्वारा उत्पन्न ऊर्जा महंगी पड़ती है।
(ii) इनको लगातार अधिभार (overload) पर नहीं चलाया जा सकता जबकि तापीय विद्युत शक्ति गृह को अपनी क्षमता के ऊपर 25% अधिभार पर लगातार चलाया जा सकता है।
(iii) विसर्जित गैसों द्वारा अत्यधिक शोर होता है जिससे ध्वनि प्रदूष (noise pollution) होता है।
(iv) इनकी कार्यकारी जिन्दगी (useful life) काफी कम होती है, लगभग 10 से 15 वर्ष।
(v) इनको आधार भार (base load) प्लान्ट के रूप में चलाना बहुत महंगा पड़ता है।
(vi) अधिक विद्युत शक्ति उत्पादन के लिए यह उपयुक्त नहीं है
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि डीजल शक्ति ग्रह के लाभ व हानियों इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो