सौर ऊर्जा के किन्हीं तीन अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए।

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे सौर ऊर्जा के अनुप्रयोग के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |

सौर ऊर्जा के विभिन्न उपयोगों या अनुप्रयोगों को तीन सामान्य श्रेणियों में विभक्त कर सकते हैं।

(a) प्रत्यक्ष तापीय अनुप्रयोग

इसमें जल तापन, वायु तापन, विलवणीकरण, काष्ठ शुष्कन, शुष्कन, सौर कुकर प्रशीतन, जल पम्पन, प्रक्रिया ताप, ऊर्जा कुशल भवन, विद्युत उत्पादन आदि है।

(b) सौर विद्युत अनुप्रयोग

इसमें सौर ऊर्जा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से विद्युत में परिवर्तन की विधियों का वर्णन सम्मिलित हैं-

(i) सौर तापीय ऊर्जा से उच्च ताप पर जल को वाष्पित करके या अन्य द्रव को गर्म करके, फिर इससे ताप विनिमयक में जल को वाष्पित करके टर्बाइन चलाते हैं जिससे विद्युत जनरेटर जुड़ा रहता है, और विद्युत प्राप्त करते हैं। इस प्रक्रिया को सौर तापीय विद्युत उत्पादन कहते हैं।

(ii) दूसरी विधि में सौर ऊर्जा का सीधे विद्युत में परिवर्तन करते हैं, इसमें मुख्य सोलर सेल या सौर प्रकाश वोल्टीय प्रणाली मुख्य है।

(iii) तीसरी विधि ताप विद्युत प्रभाव है जिसमें ताप का सीधे विद्युत में परिवर्तन या रूपान्तरण करते हैं।

(iv) पवन ऊर्जा जो सौर ऊर्जा का ही रूप है, को पहले यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करके फिर विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं, यह सौर ऊर्जा का एक अप्रत्यक्ष अनुप्रयोग है।

(c) बायोमास और बायोगैस

बायोमास और बायोगैस का उत्पादन करके जिसमें सौर ऊर्जा का उपयोग होता है, से तापीय ऊर्जा उत्पन्न करके या बायोगैस से इंजन और जनरेटर चलाकर विद्युत उत्पादन करते हैं। इसी प्रकार माइक्रो मिनी पन बिजली प्रणाली कार्यक्रम का उद्देश्य भी निम्न निकास वाले जल संसाधनों से बिजली उत्पादन करना है। सौर ऊर्जा के मुख्य अनुप्रयोग निम्न हैं-

(1) सौर जल ऊष्मक

(2) सौर ऊर्जा द्वारा मकान या इमारतों को गर्म करना

(3) सौर वायु ऊष्मक

(4) सौर तापीय ऊर्जा से विद्युत उत्पादन

(5) सौर प्रकाश बोल्टीय से विद्युत

(6) सौर कुकर

(7) सौर विलवणीकरण या आसवन

(8) सौर जल पम्पन

(9) सौर कृषि औद्योगिक संसाधन ताप या प्रोसेस हीट

(10) सौर भट्टी

(11) सौर हरित घर

आज आपने क्या सीखा :-

अब आप जान गए होंगे कि सौर ऊर्जा के अनुप्रयोग इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

Leave a Comment