दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि डीजल विद्युत प्लांट में ईंधन प्रवेश तथा ईंधन संग्रह तंत्र के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
डीजल विद्युत प्लांट में ईंधन प्रवेश तथा ईंधन संग्रह तंत्र
फ्यूल ऑइल (fuel oil), प्लांट की लोकेशन (Location) पर ट्रकों, रेलवे वैगनों और ऑइल टैंकरों द्वारा लाया जाता है। एक अनलोडिंग सुविधा ऑइल को मुख्य भण्डार टैंक में डाला जाता है जहां से ऑइल को छोटे सर्विस टैंक जिन्हें इंजन डे (day) टैंक कहा जाता है, में पम्प (pumped) किया जाता है जो लगभग आठ घंटे तक ऑपरेशन का स्टोर करते हैं। ऑइल की पम्पिंग शक्ति कम करने के लिए, ऑइल की श्यानता को गर्म पानी या भाप से गर्म किया जाता है।

फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम डीजल इंजन की आत्मा (heart) होता है। इंजन जो विद्युत जनरेटर को चलाते (drive) हैं, उनकी गति (speed) कम होती है तथा सम्पीडन कक्ष, फ्यूल और हवा (Air) की मिलावट (mixing) को प्रमोट (promote) करता है। फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम निम्न कार्य निस्पादित करता है-
(a) फ्यूल को फिल्टर करता है।
(b) इंजेक्ट हुए फ्यूल को सही मात्रा में नोट (meter से) करता है।
(c) इंजेक्शन प्रोसेस का समय बचाता है।
(d) फ्यूल सप्लाई को नियंत्रित (Regulate) करता है।
(e) फ्यूल ऑइल का atomization सुरक्षित (secure) करता है।
(f) एटोमाइज (Atomized) फ्यूल को संपीडन कक्ष में सही रूप से वितरित करता है।
ऑइल को हवा के ब्लास्ट से या प्रेशर जेट से एटोमाइज (atomized) किया जाता है। डीजल इंजनों में एयर ब्लास्ट फ्यूल एटोमाइजेशन होता है जहां संपीडित वायु लगभग 70 bar पर फ्यूल ऑइल को एटोमाइज तथा इन्जेक्ट के लिए उपयोग की जाती है। ऐसे एयर कम्प्रेशर के लिए एक स्टोरेज टैंक की आवश्यकता होती है जो महंगा होता है। प्रेशर जेट एटोमाइजेशन में फ्यूल ऑइल को स्प्रे नोजल (spray nozzles) के द्वारा 100 bar से ऊपर के प्रेशर पर फ्लों (flow) के लिए फोर्स (force) किया जाता है। इसे सॉलिड इंजेक्शन (solid injection) के नाम से जाना जाता है जो कि अधिक कॉमन (common) है। सॉलिड इंजेक्शन सिस्टम निम्न प्रकार का होता है।
(i) कॉमन रेल इंजेक्शन सिस्टम
(ii) पृथक पम्प इंजेक्शन सिस्टम
(iii) वितरण (Distributor) सिस्टम
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि डीजल विद्युत प्लांट में ईंधन प्रवेश तथा ईंधन संग्रह तंत्र इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो