डीजल शक्ति संयंत्र के सभी पद्धतियों को दर्शाने वाला एक रेखीय चित्र बनाइये| ईंधन भंडारण तथा ईंधन वितरण प्रणाली का विस्तृत वर्णन कीजिए?

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ईंधन भंडारण तथा ईंधन वितरण प्रणाली के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |

ट्रक, रेल, ऑयल टैंकर इत्यादि के द्वारा फ्यूल तेल को प्लांट तक पहुंचाया जाता है। इसके बाद फ्यूल तेल को मैन स्टोरेज टैंक तक पहुंचाते हैं जहां पर तेल को छोटे स्टोरेज टैंक में डालते हैं। इस छोटे स्टोरेज टैंक में पावर प्लांट को आठ घंटे लगातार चलने जितना तेल स्टोर होता है।

ईंधन अंतः क्षेपण तंत्र (Fuel injection system)

डीजल इंजन का सबसे महत्वपूर्ण तंत्र उसकी ईंधन अंतः क्षेपण प्रणाली है। इंजन का निष्पादन (performance) उपयुक्त ईंधन अंतः क्षेपण प्रणाली पर ही निर्भर करता है।

अंतः क्षेपण प्रणाली के कार्य

  1. ईंधन को छानना (Filteration)
  2. अंतःक्षेपण के लिये ईंधन की वांछित मात्रा का मापन (measurement)
  3. ईंधन अंतक्षेपण का समय निर्धारण
  4. ईंधन अंतः क्षेपण की दर नियंत्रित करना (control of the rate of fuel injection)
  5. ईंधन का छोटे-छोटे कणों में कणीकरण (atumisation) करना
  6. दहन-कक्ष (combustion chamber) में ईंधन का उपयुक्त विवरण।

ईंधन अंतःक्षेपण विधियां (Method of fuel injection)

  1. वायु अंतः क्षेपण (air injection)
  2. वायु रहित अंतः क्षेपण (air less injection)

वायु अंतःक्षेपण (Air injection)

इसके अंतर्गत एक वायु सम्पीडक (air compressor) की आवश्यकता पड़ती है जो वायु को लगभग 70 किग्रा/सेमी के दाब पर दबाता है। संपीडित वायु की फुहार नॉजल (nozzle) में भेजकर ईंधन कणीकृत (atomize) किया जाता है, जो सिलिण्डर में प्रवेश करता है। नॉजल में ईंधन एक पम्प द्वारा भेजा जाता है। इस प्रकार सिलिण्डर में ईंधन कणीकृत अवस्था में पहुंचता है और भली-भांति फैलकर जलता है। परन्तु सम्पीडक की अतिरिक्त आवश्यकता एवं जटिल डिजाइन के कारण यह विधि प्रचलित नहीं है।

वायु रहित अंतःक्षेपण (Airless injection)

इसे ठोस अंतःक्षेपण (solid injection) या यांत्रिक (mechanical) अंतःक्षेपण या द्रव (hydraulic) अंतःक्षेपण भी कहते हैं।

इस अंतःक्षेपण में मुख्य रूप से एक ईंधन पम्प (fuel pump) तथा अंतः क्षेपक (injector) या नॉजल कणित्र (nozzle atomizer) प्रयोग किये जाते हैं।

यह अंतःक्षेपण दो प्रकार का होता है, सीधा अंतःक्षेपण (direct injection) तथा विभाजित दहन कक्ष अंतः क्षेपण (divided combustion chamber injection) |

आज आपने क्या सीखा :-

अब आप जान गए होंगे कि ईंधन भंडारण तथा ईंधन वितरण प्रणाली इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

Leave a Comment