दोस्तों आज इस आर्टिकल में माइक्रोकम्प्यूटर के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
माइक्रोकम्प्यूटर का वर्गीकरण
वर्तमान समय में माइक्रोकम्प्यूटर को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया जाता है –
- व्यक्तिगत कम्प्यूटर (Personal Computer)
2 .वर्क स्टेशन कम्प्यूटर (Work Station Computer)
- सिंगल बोर्ड कम्प्यूटर (Single Board Computer)
- सिंगल चिप या माइक्रोकन्ट्रोलर (Single Chip or Microcontroller)
- व्यक्तिगत कम्प्यूटर (Personal Computer)- इसमें 32/64 बिट माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है। इसमें सिस्टम मेमोरी 32-256MB वीडियो स्क्रीन मॉनीटर 24″ तक सामान्यतः प्रयोग किया जाता है। इसके अन्तर्गत हाई डेन्सिटी फ्लॉपी डिस्क, हार्ड डिस्क कैपेसिटी 10GB से अधिक CD-ROM का प्रयोग किया जाता है।व्यक्तिगत कम्प्यूटर का उपयोग इंटरनेट स्त्रोत, मेडिकल रिकॉर्ड, व्यवसाय, आदि रिकॉर्डों के लिए किया जाता है।
2. वर्क स्टेशन कम्प्यूटर (Work Station Computer) – यह व्यक्तिगत कम्प्यूटर का प्रारूप होता है। इसमें कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्शंस को कम किया जाता है। इसके द्वारा सिविल वर्क, वित्तीय सम्बन्धी कार्यों के लिए अलग से सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का प्रयोग किया जाता है। इसके द्वारा CAD (Computer Aided Design) तथा Auto CAD, CAE, CAM, इत्यादि सॉफ्टवेयरों का प्रयोग किया जाता है।
3. सिंगल बोर्ड माइक्रोकम्प्यूटर (Single Board Microcomputer)-इसमें 8/16-बिट माइक्रोप्रोसेसर, 256 बाइट से 8KB मेमोरी का प्रयोग किया जाता है जबकि इसमें की-बोर्ड HEX Type का प्रयोग किया जाता है। इसमें आउटपुट डिवाइस के रूप में SSD तथा LED का प्रयोग किया जाता है। सिंगल बोर्ड माइक्रोकम्प्यूटर का प्रयोग विश्वविद्यालयों, प्रयोगशालाओं (Laboratories) तथा उद्योगों में किया जाता है।
4. सिंगल चिप माइक्रोकन्ट्रोलर (Single Chip Microcontroller) -इसमें मेमोरी 256 बाइट माइक्रोप्रोसेसर, 1-8KB ROM का प्रयोग I/O डिवाइसों को संयोजित करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सकता है।
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि माइक्रोकम्प्यूटर इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो