माइक्रोकन्ट्रोलर को परिभाषित कीजिए?

दोस्तों आज इस आर्टिकल में माइक्रोकन्ट्रोलर के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |

माइक्रोकन्ट्रोलर (Microcontroller)

माइक्रोकन्ट्रोलर (MC या UC) VLSI फैब्रिकेशन से निर्मित एक अकेला चिप माइक्रोकम्प्यूटर है। एक माइक्रोकन्ट्रोलर को एम्बेडेड कन्ट्रोलर के रूप में भी जाना जाता है। वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के माइक्रोकन्ट्रोलर बाजार में उपलब्ध हैं। जैसे कि 4-बिट, 8-बिट, 64-बिट, 128-बिट तथा 256-बिट। माइक्रोकन्ट्रोलर, माइक्रोप्रोसेसर के द्वारा निर्मित किया जाता है। इसका प्रमुख गुण यह है कि कंट्रोल सिस्टम में इसका प्रयोग स्टोरेज क्षमता के साथ किया जा सकता है। माइक्रोप्रोसेसर युक्त कंट्रोल सिस्टम में कार्यरत अवयवों की संख्या माइक्रोकन्ट्रोलर कंट्रोल सिस्टम की तुलना में अधिक होती है, अतः इसका प्रयोग किफायती होने के साथ-साथ प्रभावी भी होता है।

चित्र में माइक्रोकन्ट्रोलर के आन्तरिक ब्लॉक आरेख को प्रदर्शित किया गया है।

माइक्रोप्रोसेसर युक्त कंट्रोल सिस्टम, माइक्रोकन्ट्रोलर युक्त कंट्रोल सिस्टम की तुलना में लाभकारी नहीं होता है। इसे निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा समझा जा सकता है-

  1. कंट्रोल सिस्टम की ओवरऑल कीमत, अधिक अवयवों की उपस्थिति के कारण अधिक होती है।
  2. माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोल सिस्टम में अवयवों की संख्या अधिक होने के कारण अधिक PCB की आवश्यकता होती है।
  3. इस प्रकार के कंट्रोल बोर्ड में डिस्क्रीट अवयवों का प्रयोग होने के कारण इसकी विश्वसनीयता अधिक नहीं होती है।

माइक्रोकन्ट्रोलर डिजाइन के प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं-

  1. माइक्रोकन्ट्रोलर की डिजाइन छोटी तथा सुविधाजनक होती है।
  1. यह एक सिंगल चिप संरचना होती है। अतः इसकी कीमत कम होती है।
  2. माइक्रोकन्ट्रोलर चिप पर RAM, ROM व I/O पोर्ट उपस्थित होते हैं, परन्तु अतिरिक्त स्टोरेज के रूप में RAM, ROM एवं I/O पोर्ट को इंटरफेस के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

आज आपने क्या सीखा :-

अब आप जान गए होंगे कि माइक्रोकन्ट्रोलर इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

Leave a Comment