दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे पवन ऊर्जा हेतु स्थान चयन के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
पवन मशीन के लिए स्थान का चयन एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि पवन का वेग प्रत्येक स्थान पर बदलता है अर्थात् पवन का वेग एक स्थान से दूसरे स्थान पर रात और दिन एवं एक ऊंचाई से दूसरी ऊंचाई पर अलग-अलग रहता है। जिस स्थान का चयन किया जा रहा है उसमें निम्न विशेषताएं होनी चाहिए-
उच्च वार्षिक औसत पवन वेग
पवन शक्ति पवन वेग के घन पर निर्भर करती है। (Pw=kV³) अतः यदि पवन वेग दुगुना कर दिया जाए तो शक्ति PW 8 गुना बढ़ जाती है। अतः स्थान का चयन करते समय उस स्थान के उच्च वार्षिक औसत पवन वेग को ध्यान में रखा जाता है। इसके लिए किसी निश्चित ऊंचाई पर पिछले 5 सालों के पवन वेग आंकड़ों को जाना जाता है।
वायु शक्ति आंकड़े की उपलब्धता
अनिमोमीटर (वायु की शक्ति या वेग मापने का यंत्र) आंकड़े उस स्थान के लिए उपलब्ध होना चाहिए। इसके लिए नापने के उपकरणों में और नापने में प्रायोगिक कठिनाइयां आती हैं। अनिमोमीटर की उस स्थान की ऊंचाई, मीनार की स्थिति, छाया का प्रभाव या तापक्रम में परिवर्तन का प्रभाव आदि कई कारक हैं।
प्रस्तावित स्थान पर पवन आकार
आदर्श स्थान वह होता है जहां हवा पूर्ण समय शांत और स्थिर बहती है। परंतु वास्तव में ऐसा स्थान प्राप्त नहीं होता है क्योंकि जमीन के नजदीक वायु अशांत, तीव्र रहती है जिससे दिशा व वेग में परिवर्तन होता है। अतः हवा का एक समान न बहना। इसे पवन आकार से प्रदर्शित करते हैं।
स्थान की ऊंचाई
समुद्र की सतह से ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ वायु का घनत्व भी बढ़ता है जिससे हवा का वेग बढ़ता है तथा हवा का वेग बढ़ने से शक्ति भी ज्यादा मिलती है।
भूमि प्रदेश की जानकारी
जहां पहाड़ी के दोनों सिरे समान हों तथा ऊंचाई एक साथ बढ रही हो, वहां पवन मशीन का स्थान उपयुक्त रहता है। पहाड़ियों के बीच हवा तेजी से बहती है जिससे शक्ति अधिक मिलेगी।
रेलवे व राजमार्ग से दूरी
स्थान चयन के लिए रेलवे व राजमार्ग से दूरी पर भी विचार करना चाहिए ताकि भारी मशीने, ढांचें, रोटर, ब्लेड आदि स्थान पर सुविधापूर्वक ले जा सकें।
जमीन की उचित कीमत
उस स्थान की जमीन की कीमत भी उचित होनी चाहिए व foundation के हिसाब से मशीन सहायक हो।
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि पवन ऊर्जा हेतु स्थान चयन इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो